Headlines
Loading...
वाराणसी : योगी सरकार के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, तहसील का घेराव कर की नारेबाजी

वाराणसी : योगी सरकार के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन, तहसील का घेराव कर की नारेबाजी

वाराणसी । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़़न सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकार्यताओं ने गुरुवार को तहसील घेरा और धरना-प्रदर्शन किया। सदर तहसील पर इस दौरान सपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सदर तहसील पऱ बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी तैनात है। धरना प्रदर्शन में मुख्यरुप से जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, ओपी सिंह, विवेक यादव जिला सचिव, राधाकृष्ण सहित अन्य लोग शामिल है ।