
UP news
वाराणसीः राजघाट पर गंगा में डूबने से युवक की मौत, घबराएं चार साथी मौके से फरार
वाराणसी । राजघाट पर नहाने के दौरान रविवार को किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ पहुंचे किशोर को डूबता देख बाकि साथ भाग निकले। नाविकों की सूचना पर पहुंची आदमपुर थाने की पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वाराणसी के शैलपुत्री निवासी रिंकू शर्मा का बेटा कौशल शर्मा (15) सुबह में नया महादेव (प्रह्लाद घाट) इलाके में रहने वाली अपनी नानी के घर आया था। दोपहर में आसपास के बच्चों के साथ नहाने के लिए वह राजघाट पहुंचा। इस दौरान नहाते वक्त कौशल गहरे पानी में चला गया।
यह देख घबराए उसके चार साथी मौके से भाग निकले। वहीं घाट पर मौजूद लोग जब तक उसे बचाने की कोशिश करते तब तक वह गंगा में समा गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोर महेंद्र साहनी व गजानंद साहनी की मदद से शव को बाहर निकलवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।