Headlines
Loading...
वाराणसी : जन्मतिथि पर पैसा नहीं मिलने पर युवक ने गंगा में लगाई छलांग, मौत

वाराणसी : जन्मतिथि पर पैसा नहीं मिलने पर युवक ने गंगा में लगाई छलांग, मौत

वाराणसी : आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल से शुक्रवार की देर रात गोला दीनानाथ निवासी अश्वनी केसरी (21) ने गंगा में छलांग लगा दी। अश्वनी को बचाने के लिए उसके पिता मनोज केसरी भी उसके पीछे कूद पड़े लेकिन वह अपने लड़के को नहीं बचा पाए। जबकि मनोज को पुल के नीचे मछली मार रहे मल्लाहों ने मनोज को बचा कर पानी से बाहर निकाला। आदमपुर पुलिस स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम अश्वनी की तलाश गंगा नदी में कर रहे है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार को अश्वनी का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए वह घरवालों से शुक्रवार की रात 2000 मांग रहा था।परिवार वालों ने पैसा देने से इनकार कर दिया। जिसपर अश्वनी घर वालों से झगड़ा कर के बाहर निकल गया। उसके पीछे उसके पिता मनोज भी उसे मनाने के लिए निकल गए।बाप बेटा एक साथ राजघाट पुल पर पहुंचे और अश्वनी ने राजघाट पुल से छलांग लगा दी।

अश्वनी को बचाने के लिए उसके पिता मनोज भी पानी में कूद पड़े। राजघाट पुल के नीचे मछली मार रहे।मल्लाहों ने किसी प्रकार मनोज को बचा लिया। घटना की जानकारी पाकर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक आदमपुर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि अश्वनी की तलाश के लिए पुलिस के साथ स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है।