National
दिल्ली से मुंबई मात्र 1 घंटा 22 मिनट में! हवा से बात करते हुए चलती है कैप्सूल जैसी दिखने वाली यह ट्रेन
Hyperloop Super Speed Train Service: आपसे अगर कहा जाए कि दिल्ली से मुंबई या मुंबई से दिल्ली आप डेढ़ घंटे से भी कम समय में पहुंच सकते हैं, तो विश्वास करना मुश्किल होगा न! 1,153 किलोमीटर की दूरी महज 1 घंटा 22 मिनट में तय करना संभव होगा भला? इसका जवाब है, वर्जिन ग्रुप के पास. कंपनी की हायपरलूप तकनीक (Virgin Hyperloop) से 1000 किमी का सफर महज एक घंटे में पूरा किया जा सकता है.
पिछले कुछ वर्षों से वर्जिन ग्रुप की हायपरलूप तकनीक (Virgin Hyperloop) का ट्रायल और डेवलपमेंट किया जा रहा है. इस तकनीक के जरिये हजारों किलोमीटर का सफर मिनटों में पूरा किया जा सकता है. देश में इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल सफल रहा तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. इस तकनीक में पैसेंजर 1,000 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार पर सफर करते हैं.
विभिन्न शहरों के बीच यात्रा करने के समय का खुलासा
अब आप सोचेंगे कि आखिर दिल्ली से मुंबई की बात यहां क्यों हो रही है, क्या इस दिशा में भी कोई काम हो रहा है? इसका जवाब है— फिलहाल तो नहीं, लेकिन भविष्य में ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. दरअसल, हायपरलूप की वेबसाइट (virginhyperloop.com) पर रूट एस्टिमेटर के अनुसार, दिल्ली से मुंबई की लगभग 1,153 किलोमीटर की दूरी केवल 1 घंटा 22 मिनट में तय की जा सकती है. हायपरलूप ने विभिन्न शहरों के बीच यात्रा करने के समय का खुलासा किया गया है. इस तकनीक के जरिये यात्रा करने के समय में काफी बचत हो सकती है.
हायपरलूप तकनीक में एक पॉड्स होता है, जो एक वैक्यूम ट्यूब में ट्रैवल करता है. इसकी वीडियो देखेंगे तो यह आपको कैप्सूल जैसी ट्रेन लग सकती है. इस तकनीक में पॉड्स स्पीड बढ़ाने के लिए मैग्नेटिक लेविटेशन और प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. ट्रेन की तरह ही ये पॉड्स एक साथ ट्रैवल कर सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि ये आपस में जुड़े हों. आपस में जुड़े नहीं होने के कारण ये अलग-अलग रूट्स में ट्रैवल कर सकते हैं और अलग लोकेशंस पर जा सकते हैं.
वर्जिन हायपरलूप सिस्टम एयरलॉक्स टेक्निक का इस्तेमाल करता है. इस वजह से इसमें सुरक्षा अधिक रहती है. इसमें इमरजेंसी की स्थिति में पैसेंजर के बाहर निकलने के लिए ट्यूब में प्रत्येक 75 मीटर पर इमरजेंसी एग्जिट लगा होगा. बताया जा रहा है कि पर्यावरण के लिहाज से भी यह अच्छी तकनीक है, क्योंकि इससे बहुत ही कम प्रदूषण होता है.
हायपरलूप से पहला मानव परीक्षण अमेरिका के लॉस वेगास में किया गया था, जो सफल रहा था. इसमें पहली बार सवारी करने वाले और कोई और नहीं बल्कि कंपनी के ही मुख्य तकनीकी अधिकारी जॉश गीजेल थे और उनके साथ यात्री अनुभव प्रमुख सारा लुचीऑन थीं. टेस्टिंग के लिए करीब 500 मीटर और 3.3 मीटर व्यास के हायपरलूप ट्रैक को खासतौर से तैयार किया गया था.
वर्जिन हायपरलूप ने बेंगलुरु में प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एमओयू यानी समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किया है. शहरी इलाकों को बेंगलुरु एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए कंपनी हायपरलूप नेटवर्क का विकास करेगी. दावा है कि इसकी मदद से हर घंटे 1,000 यात्रियों को बेंगलुरु एयरपोर्ट से सिटी सेंटर तक ले जाया जा सकता है.
वर्जिन हायपरलूप ने दावा किया है कि निर्माण कार्य खत्म होने के बाद लोग हायपरलूप पोर्टल पर इसकी बुकिंग करा सकेंगे और बेंगलुरु शहर में सुपरफास्ट स्पीड से यात्रा करने का आनंद उठा सकेंगे. कंपनी का कहना है कि यात्री सेवा के साथ कूरियर सेवाओं को भी तेज किया जा सकेगा.