नई दिल्ली । अगर आपने कहीं सुना है या फिर पढ़ा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिल रहा है. तो आपको बता दें कि ये दावा झूठा है. ऐसी कोई भी स्कीम सरकार नहीं चलाती है. PIB का कहना है कि इस तरह के मैसेज से सावधान रहें. पीआईबी लगातार उन खबरों को लेकर लोगों को सतर्क करता रहा है जिससे अफवाह फैल सकती है. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम इस तरह के फेक न्यूज से आपको आगाह करती रहती है.
सरकारी एजेंसी पीआईबी का कहना है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री योजना’ नाम से कोई भी योजना नहीं चलाती है. ऐसी किसी योजना के तहत कोई लोन नहीं दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि अगर आपको भी किसी खबर या जानकारी में दिए गए तथ्य को लेकर संशय है तो इसे पीआईबी फैक्टचेक को भेज सकते है.इसकी पूरी पड़ताल के बाद आपको सही जानकारी दी जाएगी. इसके लिए आप कई माध्यमों के जरिए पीआईबी फैक्टचेक से अपनी बात भेज सकते हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक पोर्टल खोलने के लिए सर्च में https://factcheck.pib.gov.in/ डालें. इसके बाद एक पेज open होगा. अब, भाषा चुनें, ईमेल पता और कैप्चा दर्ज करें. फिर सबमिट बटन दबाएं.अपने ईमेल पते पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर दबाएं. यहां यूजर्स को एक फॉर्म भरना होगा: इस फॉर्म में, नाम, ईमेल आईडी, न्यूज़ की कैटेगरी. इसके बाद आपको उस न्यूज़ आइटम की डिटेल्स डालनी होगी जिसके बारे में आपको जानकारी चेक करने है. इसके आपको उस रिफरेन्स मटेरियल को लिंक करना है जिसका सच आपको जानना है. आप यहां, वीडियो, ऑडियो क्लिप को भी अपलोड कर सकते हैं.
एक बार हो जाने के बाद, वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करें और सबमिट रिक्वेस्ट का बटन दबा दें. इसके बाद पीआईबी सूचना से संबंधित तथ्यों का विश्लेषण करेगा और दिए गए ईमेल पते के माध्यम से आपको प्रतिक्रिया भेजेगा.
आप चाहें तो +91 8799711259 पर व्हॉट्सऐप कर सकते हैं या socialmedia@pib.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ट्विटर पर @PIBFactCheck या इंस्टाग्राम पर /PIBFactCheck या फेसबुक पर /PIBFactCheck के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं.