Headlines
Loading...
आगरा : एत्माद्दौला के कछपुरा मंदिर से पीतल की 11 मूर्तियां, घर से लाखों की चोरी

आगरा : एत्माद्दौला के कछपुरा मंदिर से पीतल की 11 मूर्तियां, घर से लाखों की चोरी



आगरा । एत्माद्दौला के कछपुरा में स्थित मंदिर से चोर पीतल की 11 मूर्तियां चोरी कर ले गए। वहीं कालिंदी विहार में एक घर से लाखों के नकदी-जेवरात चोरी हो गए। महताब बाग ग्यारह सीढ़ी के पास कई साल पुराना मंदिर बना हुआ है। जिसमें भगवान भोलेनाथ समेत श्रीराम के परिवार व राधा-रानी की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर के पुजारी महारन सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह चार बजे वह साफ-सफाई करने गए तो वहां 11 मूर्तियां गायब थीं। चोरी गई सभी मूर्तियां पीतल की हैं। जिनकी ऊंचाई छह-छह इंच है। जानकारी होने पर पुलिस और बजरंग दल के अनुज ठाकुर, नमित सिंह, विनय चौहान, सुमित, लेखराज आदि पहुंच गए।

वहीं कालिंदी विहार में शिवानी धाम निवासी प्रदीप कुमार के घर को चोराें ने दिनदहाड़े निशाना बना लिया। वह बुधवार की दोपहर अस्पताल गए थे। तीसरे पहर दो बजे लौटे तो ताले टूटे मिले। चोर 25 हजार रुपये नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात ले गए।