Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना टीका लगवाने में शहर से दूनी है गांव वालों की रफ्तार, जनपद में 13 करोड़ 13 लाख 390 रुपए लाभार्थियों को लगा दोनों डोज।

यूपी: वाराणसी में कोरोना टीका लगवाने में शहर से दूनी है गांव वालों की रफ्तार, जनपद में 13 करोड़ 13 लाख 390 रुपए लाभार्थियों को लगा दोनों डोज।


वाराणसी। अप्रैल से जनसामान्य के लिए शुरू टीकाकरण अभियान के तहत अब तक जनपद में 1313390 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, जिनमें 1049798 को प्रथम डोज व 263592 को दूसरी डोज का टीका लगा। विगत एक माह की बात करते तो टीका लगवाने में शहरी लोगों के मुकाबले ग्रामीण आगे निकल गए हैं। तीन अगस्त को वृहद टीकाकरण अभियान ट्रायल के तौर पर चला। रिकार्ड 44895 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें ग्रामीण केंद्रों पर 67.46 फीसद, जबकि शहरी केंद्रों पर महज 32.52 फीसद लाभार्थी ही पहुंचे।

बात दे कि लगातार बने अंतर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अब शहरी क्षेत्रों में केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। रोजाना सुबह आठ बजे स्लाट खोले जा रहे हैं और उसी दिन सुबह 10 बजे से टीका भी लगाया जा रहा है। यानी लाभार्थी पंजीयन व स्लाट बुकिंग के कुछ ही देर बाद अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। 

इसके अलावा शहरी केंद्रों पर 15 फीसद लाभार्थियों काे मौके पर ही पंजीयन कराते हुए टीका लगवाने की सहुलियत दी गई। इसका नतीजा रहा कि पांच अगस्त को शहरी क्षेत्र के लोगों ने टीकाकरण में बढ़त बनाई। ग्रामीण क्षेत्र के जहां 8911 लोगों ने टीका लगवाया वहीं शहरी क्षेत्र के 9344 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया।