UP news
यूपी: मीरजापुर के कालीन और पंजा दरी हस्तशिल्पियों का निखरेगा हुनर, मिलेगा 15 दिन का प्रशिक्षण।
मिर्जापुर। विंध्य नगरी के हस्तशिल्पी कालीन व पंजा दरी में पहले से अधिक निपुण बनेंगे। कौशल उन्नयन व निर्यात बाजार योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उनकी कला में निखार आएगा। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय डिजाइन वर्कशाप में हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में प्रत्येक ट्रेड के 25-25 आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
वहीं सरकार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराता था नई तकनीक के प्रशिक्षण से हुनरमंद बना स्वावलंबी बनाने की कवायद में जुटी हुई है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में परंपरागत कालीन व पंजा दरी की बुनाई हो रही है। समय की मांग के अनुसार नए डिजाइन व तकनीकी प्रशिक्षण हस्तशिल्पी व पंजा दरी के हस्तशिल्पियों को बहुत जरूरी है।
वहीं प्रशिक्षण से मीरजापुर में बनने वाले परंपरागत कालीन से डिजाइन और क्वालिटी में पहले से काफी निखार आएगा। बेहतरीन डिजाइन और उत्कृष्ट कालीन व पंजा दरी की देश-विदेश में निश्चित ही मांग बढ़ेगी। हस्तशिल्पियों को निर्यात बाजार योजना के तहत बाजार का गुर भी सिखाया जाएगा।
उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर द्वारा कौशल उन्नयन व निर्यात योजना के तहत डिजाइन वर्कशाप आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक ट्रेड कालीन व पंजादरी में 25-25 आवेदकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कालीन उद्योग को मंदी से उबारने के लिए सरकार से सहयोग की जितनी अपेक्षा की जा रही है उतना निराश होना पड़ रहा है।
निर्यातकों के अनुसार सरकार के सामने उद्योग की गलत तस्वीर प्रस्तुत की जा रही है। कालीन निर्यात में अप्रत्याशित उछाल का आंकड़ा इसका प्रमुख कारण है। वैश्विक महामारी के बावजूद बीते वित्तीय वर्ष में कालीन निर्यात में एक हजार करोड से अधिक का निर्यात दर्ज किया गया है।
हकीकत यह है कि मार्च 2020 से जुलाई 2020 तक कालीन उत्पादन, निर्यात दोनों ठप रहा। कुल मिलाकर बीते वित्तीय वर्ष में निर्यात में 50 फीसद की कमी आई थी। निर्यातकों का मानना है कि निर्यात के आंकड़ों के अनुसार ही किसी उद्योग को सरकार से सुविधा मिलती है।