Headlines
Loading...
थाइलैंड ले जा रहे 2 हजार से ज्यादा प्रतिबंधित स्टार कछुए चेन्नई एयरपोर्ट पर जब्त

थाइलैंड ले जा रहे 2 हजार से ज्यादा प्रतिबंधित स्टार कछुए चेन्नई एयरपोर्ट पर जब्त

नई दिल्ली। थाइलैंड ले जा रहे 2,247 जीवित भारतीय स्टार कछुओं को चेन्नई एयर कार्गो कस्टम्स ने बुधवार को जब्त कर लिया है। स्टार कछुए दुर्लभ प्रजाति के जीवों की कटेगरी में आता है। इसे रखना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है।

बताया जा रहा है कि 10 कार्टन में 2247 भारतीय स्टार कछुओं को लेकर आरोपी थाइलैंड जा रहे थे। सूचना पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए कार्टन जब्त कर लिए और कछुओं को पुनर्वास के लिए उन्हें राज्य वन विभाग को सौंप दिया। चूंकि एक मान्यता के तहत स्टार कछुओं को घरों में रखना शुभ माना जाता है। इसे धनवर्षा जैसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देखा जाता है। मान्यता है कि घरों में स्टार कछुए रखने से धनवर्षा भी होती है। इसलिए स्टार कछुओं की जमकर तस्करी होती है।