Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में सिर्फ दूसरी डोज वालों को लगा वैक्सीन, 27 अगस्त को रिकार्ड 56324 को लगा था टीका

यूपी: वाराणसी में सिर्फ दूसरी डोज वालों को लगा वैक्सीन, 27 अगस्त को रिकार्ड 56324 को लगा था टीका

                                  विनीत जयसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। जनपदवासियों की इम्युनिटी बढ़ाने को दूसरी डोज़ वालों पर सरकार का जोर है। इसके लिए शनिवार को सुबह आठ बजे कोविन पोर्टल पर खुला तो स्लॉट के अनुसार सुबह 10 बजे से दूसरी डोज दी जा रही है। वैक्सीनेशन केंद्रों पर आन लाइन स्लॉट बुक करने वाले एवं सीधे आने वाले प्रतिरक्षित हो रहे हैं।

वहीं कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए उत्साहित लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछली बार की तरह इस शनिवार भी केवल दूसरी डोज़ वालों को ही कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। सुबह आठ बजे से कोविन पोर्टल पर स्लाट बुक करने के बाद लाभार्थियों को उनके नजदीकी केंद्रों पर सुबह 10 बजे से टीका लगाया जा रहा है।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। टीकाकरण केंद्रों पर आनलाइन स्लॉट बुक करने वाले एवं सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जा रही है। डा. सिंह ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज़ वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ लगवाने वालों का ही टीकाकरण होगा।

वहीं जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान के क्रम में 27 अगस्त को 172 सत्रों का आयोजन कर 56,324 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 49,300 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 7024 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 13 लाभार्थियों को सेकेंड डोज़ का टीका लगाया गया। वहीं महिला स्पेशल एक केंद्र पर 220 महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया। पिछले महाभियानों के क्रम में तीन अगस्त को 44,359 एवं 16 अगस्त को 41,582 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था।