Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर सहजनवा में जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाई 27 हजार की रकम।

यूपी: गोरखपुर सहजनवा में जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाई 27 हजार की रकम।


गोरखपुर। सहजनवा में जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से 27 हजार की रकम उड़ा दी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना सम्बंधित बैंक शाखा तथा पुलिस को दी है। सहजनवा क्षेत्र के ग्राम सीहापार निवासी अजय कुमार मिश्र गीडा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। बुधवार को सहजनवा कस्बा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र से 5 हजार रुपये निकाले थे। 

वहीं गुरुवार शाम को मोबाइल पर खाते से तीन बार में कुल 27 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। यह रकम ख़लीलाबाद के किसी एटीएम से निकाली गई थी। परेशान अजय ने सूचना जूट मिल परिसर स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के अधिकारी के साथ सहजनवा पुलिस को दी।