Headlines
Loading...
यूपी: प्रदेश में 30 पीसीएस अफसर जल्द बनेंगे आईएएस, इन्हें मिल सकता है जल्द प्रमोशन।

यूपी: प्रदेश में 30 पीसीएस अफसर जल्द बनेंगे आईएएस, इन्हें मिल सकता है जल्द प्रमोशन।


लखनऊ। यूपी के 30 पीसीएस अधिकारी जल्द आईएएस बनेंगे। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग में 16 सितंबर को डीपीसी होगी। डीपीसी में वर्ष 1998 बैच, 1999 व 2000 बैच के पीसीएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। जांच या फिर विभागीय कार्रवाई वाले अफसरों की पदोन्नति लटकेगी।

बता दें कि यूपी में चयन वर्ष 2018-2019 तक 25 रिक्तियों के सापेक्ष 23 पीसीएस अफसरों को आईएएस अफसर के पद पर पदोन्नति मिल चुकी है। चयन वर्ष 2020 की रिक्तियां अधिसूचित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया गया था। रिक्तियां अधिसूचित होने के साथ ही डीपीसी के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने डीपीसी के लिए समय दे दिया है।


वर्ष 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, वर्ष 1999 बैच के संजय चौहान, उदय सिंह, अरुण कुमार द्वितीय, संतोष कुमार शर्मा, हरिकेश चौरसिया, सुनील कुमार चौधरी, रवींद्र पाल सिंह, प्रथुनाथ, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गंगवार, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव वर्ष 2000 बैच के कुमार विनीत, कामता प्रसाद सिंह, धनंजय शुक्ला, रमेश चंद्र, वंदना त्रिपाठी, राजेश कुमार प्रजापति, मंजू लता, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कपिल सिंह हैं।