UP news
चंदौली : विभागीय परीक्षा पास होने के बाद भी 305 लोगों को नहीं मिली प्रोन्निति
चंदौली । पीडीडीयू नगर के स्थानीय रेलवे मंडल कार्यालय में गुरुवार को विभागीय परीक्षा में पास होने वाले कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। आरोप लगाया कि जिस पद के लिए उन्होंने परीक्षा दी और पास हुए उन्हें उस पर प्रोन्नत नहीं किया जा रहा। यह विभागीय लापरवाही है। जल्द ही उन्हें प्रोन्नत नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। सीनियर डीआरएम जनरल इकबाल अहमद ने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें। डीआरएम से मिलने की जिद पर अड़े कर्मचारियों को डीआरएम राजेश पांडेय से मिलवाया गया। उन्होंने समस्याओं के जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिया, तब धरना समाप्त हुआ।
अजीत पांडेय, राहुल कुमार, कुंदन तिवारी, चंदन सिंह, विश्वजीत, राजीव रंजन, प्रदीप, राहुल, नागेश्वर आदि ने कहा 2018-19 में गार्ड के पद के लिए विभागीय परीक्षा कराई गई। इसके 305 पद थे, परीक्षा में 223 कर्मचारी पोर्टर गेट मैन, शंट मैन, टीएनसी कलर के पद पर कार्यरत थे उसकी उन्होंने परीक्षा पास की है। 17 स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्ति हो गई। 205 कर्मचारी गार्ड की ट्रेनिग लेने के बावजूद अभी भी पुराने पद पर ही काम कर रहे हैं। नियमानुसार ऐसा नहीं होना चाहिए, कर्मचारियों को डर है अधिक समय बीता तो दोबारा ट्रेनिग लेनी पड़ेगी। आरोप लगाया कि वे जिस पद पर कार्य कर रहे यदि उनकी पोस्टिग कर दी गई तो उनके पद खाली हो जाएंगे। इस डर से विभाग उनकी प्रोन्नत नहीं कर रहा है