Headlines
Loading...
यूपी : 40 लाख गरीबों के 'घर का सपना' हुआ पूरा, सीएम योगी बोले- कोई भी परिवार नहीं रहेगा बेघर

यूपी : 40 लाख गरीबों के 'घर का सपना' हुआ पूरा, सीएम योगी बोले- कोई भी परिवार नहीं रहेगा बेघर

लखनऊ. ‘अपना घर’ का सपना संजोने वालों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ अवसर यादगार हो गया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सूबे के 2 लाख 853 लोगों को घर बनाने के लिए 1341.17 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 तक सबको आवास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 40 लाख शहरी गरीबों के ‘घर’ का सपना पूरा हुआ है. यह काम तेजी से जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा.

सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में सूबे के 650 से अधिक नगरीय निकायों से 50 हजार से अधिक लोग जुड़े थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए पीएम आवास और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने भी बताया कि उन्हें कहीं भी किसी को भी घूस-सिफारिश को जरूरत नहीं पड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साढ़े 4 साल में हमारी सरकार ने करीब 40 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करवाए हैं. 2017 से पहले पीएम आवास योजना में यूपी का कोई स्थान नहीं था.

प्रयागराज की सुशीला हों, मीरजापुर की निर्मला या फिर झांसी की रेशमा, सबने बारी-बारी से सीएम को बताया कि उन्हें आवास के लिए धनराशि पाने में कहीं भी न तो घूस देना पड़ा न ही सिफारिश करनी पड़ी. बाराबंकी की मंजू ने बताया कि आज उन्हें आवास की तीसरी क़िस्त मिली है. इससे पहले उन्हें मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन मिला, जनधन खाता खुला, आज महीने में दो बार राशन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके बच्चों की पढ़ाई भी फ्री में हो रही है.