Headlines
Loading...
लखनऊ: सस्ते प्लान से टेलीकॉम कंपनियों का हुआ किनारा, एयरटेल ने खत्म किया 49 रुपये का प्लान, वोडाफोन ने घटाई वैद्यता।

लखनऊ: सस्ते प्लान से टेलीकॉम कंपनियों का हुआ किनारा, एयरटेल ने खत्म किया 49 रुपये का प्लान, वोडाफोन ने घटाई वैद्यता।


लखनऊ। आपसी प्रतिस्पर्धा में प्राइसवार के बीच टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सबसे सस्ते प्लान से किनारा कर लिया है। अपने मोबाइल फोन को सक्रिय रखने के लिए उपभोक्ता जिन प्लान का सहारा लेते थे। उनमें बदलाव हो गया है। जिससे अब उपभोक्ताओं को पहले से अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है।

वहीं निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 49 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को 38.52 रुपये का टॉकटाइम देता था। साथ ही 100 एमबी डाटा और उसके खत्म होने पर 50 पैसा प्रति एमबी का चार्ज लेता था। यह प्लान 28 दिनों के लिए था। एयरटेल ने इस पैक को बढ़ाकर 79 रुपये का कर दिया है। 

हालांकि उपभोक्ताओं को इस पैक में 200 एमबी डाटा, 64 रुपये का टाक टाइम और वैद्यता 28 दिन की होगी। जियो का सभी नेटवर्क पर असीमित बात करने और एक जीबी डाटा प्रतिदिन वाला पैक 149 रुपये का है। जबकि इसका सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये का है। लेकिन इस प्लान में जियो नेटवर्क पर ही असीमित बात करने और 28 दिनों की वैद्यता दी जाती है।

वहीं अब वोडाफोन ने भी अपने सबसे सस्ते पैक 49 रुपये में बदलाव कर दिया है। अब वोडाफोन के 49 रुपये के पैक में 28 दिन की जगह 14 दिनों की वैद्यता होगी। मतलब अब उपभोक्ताओं को 28 दिन की वैद्यता के लिए 49 रुपये के पैक को दो बार रिचार्ज कराना होगा। कंपनी ने फ्री एसएमएस की सेवा भी समाप्त कर दी है। अब 49 रुपये के पैक में 100 एमबी इंटरनेट डाटा और 38 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा।