Headlines
Loading...
 जौनपुर : एक ऐसा सरकारी घराना जिसमें 50 में 23 सदस्य करते हैं सरकारी नौकरी , आइए जानें क्या हैं सच

जौनपुर : एक ऐसा सरकारी घराना जिसमें 50 में 23 सदस्य करते हैं सरकारी नौकरी , आइए जानें क्या हैं सच

जौनपुर । सरकारी घराने की यह कहानी यूपी के जौनपुर की है. नगर से 20 किलोमीटर दूर सिकरारा गांव के यादव पर‍िवार का है. पि‍छली 2 पीढ़ियां लगातार सरकारी सेवाएं दे रहा है. अपने हुनर और मेहनत के दम पर सरकारी घराना काम सुनकर भले ही आप चौंक गए होंगे, लेकिन सौ टका सच तो यही है. 50 सदस्यीय वाले परिवार मे आज के तारीख में कुल 25 लोग नौकरी कर रहे है. इस लिहाजे इलाके में सरकारी घराने के नाम से यह इलाके मे नाम पहचाना जा रहा है. होगा भी क्यों ना 50 सदस्‍य पर‍िवार वाले इस घराने मे 25 लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, जिसमें 2 लोग रिटायर्ड हो चुके है.


यह परिवार सिकरारा गांव के स्वर्गीय रामशरण यादव के घर की है. इनके तीन बेटे रामदुलार, फुल्लर, चन्द्रबली रहे. इन्ही तीनों भाइयों का परिवार मे कुल 50 लोगों की संख्या हो गई है, जिसमें से 23 लोग नौकरी कर रहे है. जबकि 2 रिटायर्ड हो चुके है. घर की खेती-बारी घर बार देखने वाले शिवशंकर यादव बताते है कि परिवार मे ज्यादा जमीन नहीं होने के चलते हमारे पिता जी ने शुरू से ही नौकरी की सेवा को चुना और आज एक-एककर कुल 25 लोगों नौकरी मे आ चुके है. दो लोगों की सेवा भी समाप्त हो चुकी है.

आप जानते होंगे क‍ि आज के समय मे आंखों में सुनहरे भविष्य का सपना लिए हमारे देश के लाखों युवा हर साल बड़े से बड़े परीक्षा से लेकर कई तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत के साथ परीक्षाओं को अटेंड करने के बावजूद भी मन मुताबिक रोजगार की तलाश मे लगे रहते है, लेकिन इन सबके बावजूद भी जौनपुर से यह खबर उन परिवार के लोगों को प्रेरणा देगी. जिनके घर के ज्यादातर लोग प्रतियोगी परीक्षा में अपनी किस्मत आजम रहे. उनके हौंसलो मे उड़ान भरने के लिए यह अच्छी खबर है.