Headlines
Loading...
बांग्लादेश ने की ऑस्ट्रेलिया की दुर्गति, 62 रन के मामूली स्कोर पर समेटा

बांग्लादेश ने की ऑस्ट्रेलिया की दुर्गति, 62 रन के मामूली स्कोर पर समेटा

खेल डेस्क । ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार पांच टी20 सीरीज हार चुकी है. उसे इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश ने पटखनी दी है. अपने आखिरी 21 टी20 में से केवल छह में ही उसे जीत मिली है. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए तो उसका हाल और भी खराब है. पिछले 10 में से केवल एक ही मैच में उसे जीत मिली है. यह जीत भी उसे बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 में ही मिली थी. तब 104 रनों का पीछा करते हुए उसने तीन विकेट से मैच अपने नाम किया था.

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 513 रन ही बना सकी. यह पांच मैचों की सीरीज में किसी भी टीम की ओर से बनाए गए सबसे कम रन हैं. साथ ही इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने औसतन 13.50 रन के बाद एक विकेट गंवा दिया. यह दर्शाता है कि उसकी बैटिंग कितनी खराब रही.

62 रन ऑस्ट्रेलिया का टी20 क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ उसने 79 रन बनाए थे. साथ ही 13.4 ओवर के खेल में सिमटने से इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उसकी सबसे छोटी पारी भी हो गई. ऑस्ट्रेलिया के 144 साल के क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी यह टीम इतनी छोटी पारी में ऑलआउट नहीं हुई थी. अगर पुरुष टी20 क्रिकेट में फुल मेंबर टीमों के सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो अब ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है. सबसे आगे वेस्ट इंडीज है जिसने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 45 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड (60) और वेस्ट इंडीज (60) क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

अगर ऑस्ट्रेलिया के नाम सीरीज में घटिया रिकॉर्ड हुए तो बांग्लादेश ने कई कारनामे किए. इसके तहत उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई सीरीज जीती. इस सीरीज से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को केवल दो मैच में हराया था. लेकिन अब इस सीरीज में ही उसे चार बार कामयाबी मिल गई. उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके सबसे छोटे स्कोर पर निपटा दिया. घर में इस टीम को हराना टेढ़ी खीर बन गया है. घरेलू जमीन पर पिछले नौ में से आठ मैचों में उसे हार मिली है.