Headlines
Loading...
महाराजगंज : विकास भवन निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 63 अधिकारियों और कर्मचारियों

महाराजगंज : विकास भवन निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 63 अधिकारियों और कर्मचारियों

महराजगंज । मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों की पोल खुलकर सामने आ गई। 63 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

निरीक्षण के दौरान जिला दिव्यांगजन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पांडेय, कनिष्ठ सहायक चंदन कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रेम प्रसाद, कंप्यूटर आपरेटर जितेंद्र कुमार प्रजापति एवं अनिल कुमार साहनी अनुपस्थित रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी अनुपस्थित रहे। यहां वन स्टाप सेंटर मनोवैज्ञानिक प्रियंका सिंह, स्टाफ नर्स प्रतिभा सिंह, नैना पटेल, शालिनी गुप्ता, कंप्यूटर आपरेटर वासुदेव दीक्षित, हेल्फर जिऊत, बिंदु रौनियार अनुपस्थित रहीं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रधान सहायक ब्रजभूषण पटेल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिव प्रकाश दुबे अनुपस्थित रहे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में मुख्य सहायक अनिल कुमार मिश्र, कनिष्ठ सहायक शालिनी खरे, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार मिश्र, ग्रामीण अभियंत्रण (विभाग पीआइयू) के वरिष्ठ सहायक विजय बहादुर सिंह अनुपस्थित रहे। कौशल विकास मिशन कार्यालय बंद मिला।