Headlines
Loading...
नई दिल्ली: महिंद्रा एक्सयूवी700 से उठा पर्दा, धांसू लुक के साथ नई एसयूवी में मिलेंगे कई जबर्दस्त फीचर।

नई दिल्ली: महिंद्रा एक्सयूवी700 से उठा पर्दा, धांसू लुक के साथ नई एसयूवी में मिलेंगे कई जबर्दस्त फीचर।


नई दिल्ली।  महिंद्रा ने आज अपनी नई एक्सयूवी700 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को भारत के साथ ही ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया है। महिंद्रा ने इस एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए हैं। इनमें फ्लश डोर हैंडल और ऑटो बूस्टर लैंप्स के अलावा कई और फीचर भी शामिल हैं। एक्सयूवी700 कंपनी की पहली एसयूवी है। जो महिंद्रा के नए ट्विन पीक्ड लोगो के साथ पेश की गई है। कंपनी एक्सयूवी700 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च करेगी। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसका mHawk डीजल इंजन मैनुअल 420Nm के टॉर्क के साथ 185PS की पावर जेनेरेट करेगा। वहीं, इस इंजन के साथ आने वाले ऑटोमैटिक वेरियंट में 450Nm का टॉर्क मिलेगा। एक्सयूवी700 में मिलने वाला दूसरा इंजन टर्बोचार्ज्ड एमस्टालियन गैसोलीन इंजन है, जो 200PS की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है। 

वही इसकी इंटीरियर की बात करें तो यहां आपको डैशबोर्ड में 10.25 इंच का ड्यूल स्क्रीन लेआउट मिलेगा। इसमें एक इन्फोटेनमेंट के लिए इस्तेमाल होगा और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगा। खास बात है कि कंपनी इन्फोटेनमेंट सिस्टम में ब्रैंड न्यू AdrenoX इंटरफेस दे रही है, जो बिल्ट-इन ऐमजॉन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आता है। 

डिजाइन और लुक के मामले में यह एसयूवी काफी दमदार है और इसे देख कर कहा जा सकता है कि रोड प्रेजेंस के मामले में यह सेगमेंट में बेस्ट है। एसयूवी में दिए गए फ्रंट ग्रिल में बाहर की तरफ झुके हुए वर्टिकल बार लुक को और शानदार बनाते हैं। इसमें आपको नए डिजाइन के हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे जो काफी बड़े सी शेप DRLs के साथ आते हैं। ये डीआरएल नीचे बंपर तक जाते हैं। एसयूवी में पॉप-आउट डोर हैंडल दिए गए हैं, जो बॉडी में छिप जाते हैं। ट्विन फाइव स्पोक अलॉय वील्ज से लैस एक्सयूवी700 में काफी बड़ी और ऐंगुलर टेल-लाइट्स दी गई हैं, जो इसके रियर लुक बेहद प्रीमियम बनाती हैं।

वही महिंद्रा एक्सयूवी700 में दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए 12 स्पीकर सेटअप दिया गया है। जिसमें एक सबवूफर भी है जो सोनी के 3D सराउंड साउंड से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इस एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ वायरलेस चार्जर भी दिया गया है। एक्सयूवी700 में कंपनी पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑटो-बूस्टर हेडलाइट्स, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी ऑफर कर रही है। 

वहीं सेफ्टी के मामले में भी एक्सयूवी700 काफी अडवांस है। इसमें कंपनी अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दे रही है। इस सिस्टम में फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग फीचर मिलता है, जो ड्राइवर के अलर्ट न रहने पर टक्कर होने से पहले वॉर्निंग देता है। ऐसे में अगर ड्राइवर सिस्टम की वॉर्निंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता तो यह कार को रोकने के लिए ऑटोनोमस इमर्जेंसी ब्रेक लगा देता है। इसके अलावा एसयूवी में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन के साथ कई और फीचर दिए गए हैं।