UP news
वाराणसी : रिकार्ड तोड़ने की ओर बढ़ीं गंगा, जल स्तर पहुंचा 72.32 मीटर तक
वाराणसी। गंगा का जल स्तर रिकार्ड तोड़ने की ओर बढ़ चला है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार की सुबह 10 बजे तक 72.32 मीटर रहा। जल स्तर में बढ़ाव की रफ्तार एक सेंटीमीटर है। हालात ऐसे ही बने रहे तो तीन से चार दिन में बाढ़ के उच्चतम बिंदु तक पहुंच जाएंगे। वर्तमान में महज 170 सेंटीमीटर पीछे हैं।
सामनेघाट से नगवा चुंगी मार्ग पर पानी बढऩे से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सामनेघाट तिराहे पर रहने वाले दर्जनों परिवार घर छोड़ कर दूसरे स्थान पर चले गए। सामनेघाट से रामनगर ब्रिज पर बाइक और साइकिल सवारों को भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई। पानी भरने से कृष्णा नगर का तीन लेन व हरिओम नगर बालाजी विस्तार में घुस गया। एनडीआरएफ के जवानों ने मारुति नगर और हरिओम नगर से शाम तक 135 लोगों को बाहर निकाला। असि घाट से निकली जगन्नाथ मंदिर की गली में पानी प्रवेश करने को आतुर हो चला है। हरिश्चंद्र घाट की गलियों में शवदाह होने लगा है। सड़कों गंगा का पानी बढ़ चला है। मणिकर्णिका घाट की गलियों में नाव चल रहा है। नाव से ही मंदिर की छत पर दाह संस्कार के लिए शव ले जा रहे हैं।
वरुणा नदी के किनारे पलायन जारी है। नदी पूरी तरह लबालब हो गई हैं। हजारों घरों में पानी घुस गया है। नरोखर, अकथा, पुलकोहना, नक्खीघाट नालों में भी वरुणा नदी का पलट प्रवाह हो चला है। नालों के किनारे घरों में पानी घुस गया है। कुछ लोगों ने सोना तालाब स्थित सेंटमेरीज स्कूल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली है। वरूणा का जलस्तर बढऩे से सालारपुर, रसूलगढ़, पुलकोहना, दनियालपुर, सरैयां, शैलपुत्री, नक्खीघाट, हुकुलगंज, चौकाघाट, वरुणा पुल, इमिलिया घाट आदि क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। 40 परिवार सलारपुर शिविर में शरण ली। अधिकांश लोग किराए के मकान में शरण लिए हैं।
गंगा की सहायक नदी असि का पानी भी ऊफान पर है। पलट प्रवाह से संकट मोचन मंदिर के समीप तक पानी बढ़ चला है। इलाके के साकेत नगर की सड़कों पर पानी बह रहा है। गंगा-असि के संगम स्थल पर स्थित रविदास पार्क की सबसे ऊपरी सीढ़ी तक पानी चढ़ गया है।
चिरईगांव प्रतिनिधि के अनुसार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र ढाब में आवागमन के लिए मुख्य मार्ग मुस्तफाबाद-मोकलपुर वाया रामचंदीपुर, गोबरहां पर कई स्थानों पर पानी भर गया है। इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। जान जोखिम में डालकर लोग मार्ग से गुजर रहे हैं। सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। मुस्तफाबाद गांव के बाहर ढाब सोता पुल के पास पानी बह रहा है। ऐसे ही रामचंदीपुर में पानी टंकी के पास, गोबरहां में ग्राम प्रधान के कटरे के समीप व मोकलपुर प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य मार्ग पर ही तेज बहाव के साथ बाढ़ का पानी गुजर रहा है।
ढाब क्षेत्र के गोवर्धनपुर में (गोबरहां) में सोता के पास से तेज कटान हो रही है। सोता का पानी मोकलपुर की तरफ से गंगा में जा रहा है। मोकलपुर गांव गंगा और सोता के पानी से चारो तरफ घिर गया है। रामचंदीपुर मोकलपुर मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है।
वाराणसी में राहत की खबर है कि गंगा नदी में जल स्तर स्थिर हो गया है। लगातार बढ़ रहे जल स्तर के अब स्थिर होने से जल भराव के क्षेत्रों में लोगों को राहत मिलेगी और नये घर इसकी चपेट में नहीं आएंगे।