Headlines
Loading...
जौनपुर : जिलाधिकारी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्‍वजारोहण , राष्ट्र की एकता व अखंडता का दिलाया शपथ

जौनपुर : जिलाधिकारी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्‍वजारोहण , राष्ट्र की एकता व अखंडता का दिलाया शपथ

जौनपुर : प्रत्येक नागरिक के लिए स्‍वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है कि पूरा देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्‍सव मना रहा है। इस राष्‍ट्रीय पर्व का उत्‍साह सुबह से ही नजर आ रहा है। लोगों में देशभक्ति की भावना झलक रही है। शहर में सरकारी इमारतों से लेकर चौराहों तक को सजाया गया है। जगह-जगह राष्‍ट्र गान की धुन सुनाई दे रही है और आसमान में शान से तिरंगा लहरा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोविड प्रोटोकॉल का भी पूर्ण पालन होता नजर आया।

कोविड प्रोटोकाल के बीच रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण शुरू हो गया है। कलक्‍ट्रेट पर सुबह ठीक आठ बजे डीएम श्री मनीष कुमार वर्मा ने ध्‍वजारोहण किया। इस दौरान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्कूल के बच्चों समेत अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं डीएम श्री मनीष कुमार वर्मा ने ध्‍वजारोहण के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों, आम जनमानस को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई । 
सभी लोग मास्क लगाकर और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए। कलक्‍ट्रेट, मंडलायुक्‍त कार्यालय, पुलिस लाइन, जिलाधिकारी आवास, नगर निगम, आंबेडकर विवि, एलआईसी, आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर भव्‍य सजावट की गई है और स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में लोग शामिल हुए हैं।