Headlines
Loading...
भारत / आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्‍न मना रहा देश, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

भारत / आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्‍न मना रहा देश, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

नई दिल्‍ली. देश आज स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) का जश्‍न मना रहा है. इस साल आजादी के इस जश्‍न को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर मनाया जा रहा है. पूरे देश में आजादी के जश्‍न को मनाने की तैयारी जोर शोर से की गई है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराएंगे और राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे.

ऐसा पहली बार होगा जब आजादी के जश्‍न के दौरान भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर समारोह स्थल के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का 75वां वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ शुरू किया था. यह समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा.
स्‍वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के खास मौके पर ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले 32 खिलाड़ियों को खास तौर पर निमंत्रण दिया गया है. ओलंपिक की भाला फेंक स्‍पर्धा में भारत को पहली बार स्‍वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लगभग 240 ओलिंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.