Headlines
Loading...
पाकिस्तान के ग्वादर शहर में बम धमाका, चीन के 8 इंजीनियरों की मौत, तालिबान पर हमले का शक

पाकिस्तान के ग्वादर शहर में बम धमाका, चीन के 8 इंजीनियरों की मौत, तालिबान पर हमले का शक

Blast in Pakistan’s Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर शहर में एक जोरदार बम धमाका हुआ है, जिसमें चीन के आठ इंजीनियरों की मौत हो गई. इस हादसे के पीछे तालिबान पर शक होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसी भी संभावना है कि हमला बलोच फाइटर (Baloch Fighters) ने किया है. पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाते हुए ये दूसरा बड़ा हमला किया गया है. इससे पहले चीनी इंजीनियरों पर ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासु इलाके में हमला हुआ था. जिस बस में ये लोग बैठे थे, उसे निशाना बनाया गया था. जिसमें कुल 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें 9 चीनी नागरिक शामिल थे.

इस हमले के बाद पाकिस्तान और चीन के रिश्तों में खटास आ गई थी. पाकिस्तान ने पहले बस में हुए विस्फोट को तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा बताया. लेकिन फिर बाद में भारत पर आरोप लगाने लगा (Bus Bomb Blast in Pakistan). इसे लेकर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा था कि वह मामले की जांच कराएंगे, लेकिन चीन ने उनकी बात पर भरोसा नहीं जताया और जांच के लिए अपनी खुद की टीम भेजी. इसके साथ ही चीन ने कड़ी चेतावनी देते हुए पाकिस्तान से कहा था कि परियोजनाओं से जुड़े कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. लेकिन आज हुए हमले से साबित हो गया है कि पाकिस्तान ऐसा करने में नाकाम रहा है.



अफगानिस्तान में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान हमेशा से ही तालिबान का साथ देता आया है, उसका साइड इफेक्ट भी अब दिखने लगा है. गुरुवार को सिंध प्रांत के बहावन नगर में शिया (Shia) समुदाय के जुलूस पर भी हमला हुआ है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हुए. जिसके बाद भगदड़ मच गई और हमलावर इसी बात का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. इस घटना को अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से जोड़कर देखा जा रहा है. अफगानियों में पाकिस्तान के प्रति काफी गुस्सा है और बड़ी तादाद में लोग यहां शरणार्थी बनकर भी आ रहे हैं.


अफगानिस्तान की सरकार हमेशा से ही पाकिस्तान पर आरोप लगाती रही है कि वह तालिबान को हथियार और लड़ाके देकर उसकी मदद करता है. लेकिन पाकिस्तान इन दावों को खारिज करता रहा है. हालांकि जैसे ही अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ, पाकिस्तान ने अपने बयानों से साफ कर दिया कि वो तालिबान की सरकार को मान्यता देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan on Taliban) ने तो इतना तक कहा कि ‘गुलामी की जंजीरें टूट गई हैं.’ जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई.