Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में श्री श्याम प्रभु का स्वर्ण जयंती झूलनोत्सव लक्सा स्थित श्याम मंदिर में 9 से 15 अगस्त तक।

यूपी: वाराणसी में श्री श्याम प्रभु का स्वर्ण जयंती झूलनोत्सव लक्सा स्थित श्याम मंदिर में 9 से 15 अगस्त तक।


वाराणसी। श्री श्याम मंडल द्वारा इस वर्ष श्री श्याम प्रभु का 50वां स्वर्ण जयंती झूलनोत्सव महोत्सव बड़े उल्लास के साथ मनाने जा रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बजाज, व मंत्री दीपक तोदी, ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा सात दिवसीय महोत्सव कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से 9 अगस्त सोमवार से 15 अगस्त रविवार तक मनाया जाएगा।

जिसमें कोलकाता व कानपुर से आए मालियों द्वारा चमेली गुलाब गेंदा, नीला गुलाब विदेशी फूल ब्लू आर्केड वाइट आर्केड जूही मोती की माला पैराग्रास की माला रजनीगंधा वह रंग बिरंगे फूलों के झूले में लीलाधर की नयनाभिराम झांकी सजाई जायेगी, झूले के चारों तरफ पानी के फव्वारे लगाए जाएंगे , मंदिर में विराजमान श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी। और मंदिर परिसर को स्वर्ण जड़ित रूपी फोम कलर से हवेली का निर्माण किया जाएगा फूलों और पत्तियों से कामिनी पत्तियों से सजाया जाएगा विभिन्न प्रकार के लाइटों से गलियारों को सजाया जाएगा। प्रभु को भोग लगेगा भक्तों में वितरण होगा रात्रि में प्रभु की आरती उतारी जाएगी।

महोत्सव में सर्वप्रथम 9 अगस्त सोमवार को वैदिक पंडितों द्वारा प्रातः 9 बजे रुद्राभिषेक, 10 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9 बजे सुंदरकांड पाठ वह महिलाओं द्वारा प्रभु का सिंधारा अपराह्न 5 बजे, 11 अगस्त प्रातः 9 बजे अखंड ज्योति पाठ मंदिर के पुजारी संजय द्वारा पढ़ा जाएगा, 14 अगस्त वह 15 अगस्त को मंदिर में क्षीर सागर की झांकी फूलों से सजाई जाएगी जिसमें विष्णु जी लक्ष्मी जी विराजमान रहेंगे 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस पर बाबा का सिंगार तिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। 

वह अशोक चक्र भी फूलों से बनाया जाएगा जो अद्भुत होगा मंदिर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक भजन संध्या में सायंकाल 5 बजे, रात्रि 10 बजे तक, देश के कोने-कोने से आए भजन कलाकार बदायूं के प्रतोष शर्मा, धनबाद के पिंटू शर्मा ,सोनभद्र के संजीव शर्मा, कोलकाता के सौरव शर्मा, शिवम पंसारी व लव अग्रवाल, जयपुर से मनीष गर्ग द्वारा भक्तों को भजनों का रसपान कराएंगे। बाहर से आए आमंत्रित संस्थाएं कोलकाता से श्री श्याम मित्र मंडल, श्री श्याम कला भवन, श्री श्याम गुणगान मंडल, जयपुर से श्री श्याम मंडल, मऊ से श्री श्याम संघ, आजमगढ़ गाजीपुर मुगलसराय रावटसगंज वाराणसी से श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल, जौनपुर से श्री श्याम मंडल मिर्जापुर से श्री श्याम प्रेम मंडल वाराणसी से श्री श्याम बाल मंडल, श्याम परिवार, महोत्सव में भाग लेंगे।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए अनेक महिलाएं संगठन के साथ 30 भक्तों की कमेटी बनाई गई हैं रमेश कुमार चौधरी, बैजनाथ भालोटिया, उमाशंकर अग्रवाल, विजय अग्रवाल ,मदन मोहन पोद्दार, राजेश तुलस्यान, दीपक बजाज, जयप्रकाश गाड़ोदिया, जगदंबा तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, सुमन सिंघी, पवन कुमार अग्रवाल, अजय खेमका, चंदन तोदी, पंकज तोदी, संदीप शर्मा कानू, सुभाष जी तुलस्यान श्यामसुंदर गाड़ोदिया, सुनील धानुका, विजय महर्षि, पुरुषोत्तम मोहल्ले, कन्हैया लोहिया, अनिल अग्रवाल गुड्डू, अशोक अग्रवाल शक्ति ट्यूब, शिव लोहिया, विजय मोदी, संजय बृज, गोपाल शर्मा, ओंकार महेश्वरी ,संदीप चांडक, मनीष गिनोडिया, राम बुबना, आनंद अग्रवाल, आनंद लड़िया, प्रकाश मोदी, को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।