Headlines
Loading...
लखनऊ : साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, संचालक और मैनेजर समेत 9 लड़कियां गिरफ्तार

लखनऊ : साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, संचालक और मैनेजर समेत 9 लड़कियां गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी की अलीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पुरनिया के पास चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक और गैंग के सरगना अनुज पाल और मैनेजर अजय सहित 9 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, फर्जी रूप से चल रहे इस कॉल सेंटर से बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दिया जाता है. इस दौरान उनका डेबिट और क्रेडिट कार्ड डिटेल हासिल कर उन्हें साइबर फ्राड का शिकार बनाया जाता था. पुलिस के मुताबिक, इस फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवतियों से लाखों रुपयों की ठगी की जा चुकी है.

जानकारी के अनुसार, अलीगंज इलाके के पुरनिया पेट्रोल पंप के पास स्थित बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था. इस कॉल सेंटर में बड़े पैमाने पर लड़कियों को हायर किया जाता है. यह लड़कियां बेरोजगारों का नंबर निकाल कर उनको फोन करती थीं. इसके बाद उन बेरोजगार युवक और युवतियों को अपने झांसे में लेकर उनसे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की डिटेल हासिल की जाती थी. ये डिटेल सेंटर संचालक अनुज पाल और मैनेजर अजय तक पहुंचाई जाती थी. ये दोनों मिलकर इस डिटेल के जरिए उनके बैंक खातों से रुपयों को ट्रांसफर कर लेते थे.

आईजी अपराध नीलाब्जा चौधरी का कहना है कि अक्सर पुलिस को साइबर अपराध की सूचनाएं मिल रही थीं. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इसी बीच इस कॉल सेंटर की जानकारी प्राप्त हुई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरी जानकारी हासिल करने के बाद स्थानीय पुलिस टीम को साथ लेकर सेंटर पर छापेमारी की. उन्होंने कहा इस छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर से 9 लकड़ियों को गिरफ्तार किया गया था. कार्रवाई के समय सरगना मौके से फरार था. जिसको पुलिस टीम ने बाद में मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज पाल, अजय कश्यप, राम सिंह, कोमल सिंह, जया निगम, रुचि तिवारी, सदफ, पूजा चौरसिया, पल्लवी और डॉली उर्फ रूबी के रूप में हुई है. पुलिस ने कॉल सेंटर से कंप्यूटर, सीपीयू, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है. नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि अभी इस मामले में विशाल, अजय, अभिषेक पाल, हिमांशी वर्मा व खुशबू वांछित हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है.