UP news
यूपी : उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 92 विकास कार्यों का किया शिलान्यास , बोले - तालिबान समर्थक अफगानिस्तान जाएं
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को 92 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही 406 करोड़ों रुपए से सड़क व पुल निर्माण की भी घोषणा की. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तालिबान समर्थकों के खिलाफ जमकर आग उगली. उन्होंने कहा कि अगर भारत में रहकर कोई तालिबान का समर्थन करता है तो वह निश्चित ही भारत विरोधी है और ऐसे व्यक्ति को अफगानिस्तान चले जाना चाहिए.
श्री मौर्या ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के मजबूत होने के बाद उपजे हालात पर भारत सरकार पैनी नजर रखे हुए है. वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी राज में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है. विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार व गुंडाराज पर पूरी तरह से लगाम लग गई है, इससे विपक्ष पूरी तरह बौखलाया हुआ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है. बुंदेलखंड की बदहाल सड़कों की सूरत आज पूरी तरह से बदल गई है. पहले बुंदेलखंड की सड़कों पर गड्ढे हुआ करते थे. अब यहां पर तेज रफ्तार गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इसे विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है.
हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र से सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड की तस्वीर तेजी से बदल रही है. पहले बुंदेलखंड को बदहाली के लिए जाना जाता था. अब वहां पर विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. विकास कार्य में दलाली पूरी तरह से बंद हो गई है और जनता के रुपया विकास कार्यों पर ही खर्च हो रहा है.