UP news
आगरा : पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट का मामला, मथुरा में दबिश दे रही पुलिस
आगरा । सिकंदरा के रुनकता में 23 अगस्त को पेट्रोल पंप के कर्मचारियो से 11 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों की लोकेशन मथुरा में मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने गुरुवार को वहां कई जगहों पर दबिश दी।
रुनकता में सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी मनोज अपने स्टाफ के साथ बैंक में रकम जमा कराने जा रहे थे। रुनकता अंडरपास के करीब बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके 11 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है। उनके भागने का रूट भी पुलिस को पता चल गया है। बदमाशों के मथुरा होने के सुराग मिले हैं। उनकी लोकेशन मथुरा में मिलने पर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस पेट्रोल पंप पर पूर्व में काम कर चुके कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी कर रही है।पुलिस को आशंका है कि किसी जानकार द्वारा रेकी करने पर लूट हुई है।