UP news
अलीगढ़ : गोवंश काटने के आरोप में पुलिस ने दो को भेजा जेल, चार आरोपी फरार
अलीगढ़ । अकराबाद थाना पुलिस ने गोवंश काटने के आरोप में दो लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है ।पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों में खलबली मच गई है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया जब कि चार बदमाश भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार कौड़ियागंज पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार शुक्रवार को वह वांछित अपराधियों की तलाश व अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्र में हमराह सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी। कि कुछ लोग शीशा कुण्डा जंगल कौड़ियागंज में गोवंश को काट रहे हैं। सूचना पर वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और गोवंश को काटते हुए दो लोगों को मौके से पकड़ लिया। इसी बीच इनके चार अन्य साथी मौका देख कर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गये गौकशों फुरकान पुत्र कल्लू, व अनवार पुत्र उर्फ दीना पुत्र जफरुद्दीन निवासी कस्बा व थाना बरला के कब्जे से 250 किलो गोमांस, चार अदद छुरे,एक कुल्हाड़ी, तथा एक मांस काटने का लकड़ी का गुटका बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने भागे हुये चार साथियों के नाम दानिश पुत्र माशाल्लाह, मुन्ना पुत्र सहाबुद्दीन, थाना व कस्बा बरला, रहीसुद्दीन उर्फ चुम्मा पुत्र जफरुद्दीन श्रीमती अनीता पत्नी रईसुद्दीन उर्फ चुम्मा निवासी कौड़ियागंज बताये हैं। गौकशों को पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, सिपाही माया प्रकाश, विजय कुमार, विमलेश कुमार, रवि कांत, जयदीप आदि थे।