Headlines
Loading...
औरैया : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम योगी ने किया हवाई दौरा, ककोर मुख्यालय पहुंचे

औरैया : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम योगी ने किया हवाई दौरा, ककोर मुख्यालय पहुंचे

औरैया । जनपद में बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किया। राजकीय हेलीकाप्टर से वह गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड दिबियापुर पहुंचे थे। यहां बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की लैंडिंग के बाद वह कार से ककोर मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। गेल में वह अपराह्न 3.50 बजे पहुंचे थे। पूर्व जारी कार्यक्रम के तहत हेलीकाप्टर की लैंडिंग दोपहर 2.50 बजे होनी थी। लेकिन, खराब मौसम की वजह से समय में परिवर्तन रहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाई दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने अजीतमल व सदर तहसील के आधा दर्जन से ज्यादा बाढ़ प्रभावित गांव का हवाई सर्वेक्षण किया। दोपहर 2.50 बजे गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गैल) में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की लैंडिंग होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के बाद एक घंटा देरी से हेलीकाप्टर गेल पहुंच सका। ककोर मुख्यालय के लिए मुख्यमंत्री कार से रवाना हो गए। उनके पीछे पूरा प्रोटोकॉल रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की धड़कनें यहां बढ़ी हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुख्यालय में मुलाकात करते हुए उन्हेंं राहत सामग्री देने के बाद जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू की। बैठक अपराह्न 3.52 बजे शुरू हो सकी थी। प्रोटोकॉल के तहत प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हवाई सर्वेक्षण औरैया के बाद पड़ोसी जनपद इटावा में होना है।