![बरेली : अधिवक्ता समूह ने पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg6YoaOMoHpBwbI-tzdVLaUY0Wge0t8GCehhgNBsfvi3LV5Gpw1_vo7jRyogWuYGCTaTdUya2_j3KMUZhlz90KOfg2XD6X1UMw9pIVgHMaODxPcO1FDynDihDuhEsvZj_X4TilOi0nQnfo/w700/1628167911485170-0.png)
बरेली : जनपद में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अधिवक्ता समूह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरने पर बैठ गए. कई घंटे तक नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया. धरना दे रहे अधिवक्ताओं का आरोप है कि उनके चार साथियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुछ घटनाएं हुईं, जिसमें पुलिस ने सही कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं बार एसोसिएशन के सचिव बीपी ध्यानी का आरोप था कि बारादरी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उनके सहयोगी अधिवक्ता से दुर्व्यवहार भी किया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को मनाने के लिए पहले सीओ आशीष प्रताप ने कोशिश की पर जब उनकी बात नहीं मानी तो एसपी ग्रामीण ने अधिवक्ताओं से वार्ता कर उनका धरना खत्म कराया.वहीं एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि अधिवक्ताओं के द्वारा बताए गए मामलों की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी अधिवक्ताओं से वार्ता करने के बाद सभी अधिवक्ता वापस लौट गए हैं