Headlines
Loading...
भदोही : ज्ञानपुर में कृषि कानून, नई शिक्षा व श्रम नीति की खामियों सहित महंगाई आदि मुद्दों को लेकर गूंजे नारे

भदोही : ज्ञानपुर में कृषि कानून, नई शिक्षा व श्रम नीति की खामियों सहित महंगाई आदि मुद्दों को लेकर गूंजे नारे

भदोही । ज्ञानपुर में कृषि कानून, नई शिक्षा व श्रम नीति की खामियों सहित महंगाई आदि मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों, मजदूरों व आम गरीब जनता को बर्बाद करने का आरोप मढ़ा। मांगों संबंधी पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया।

पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह मौर्य के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है। पेट्रोल, डीजल की कीमत में वृद्धि से हर वस्तु की महंगाई बढ़ गई है। मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल पा रही है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई से आम गरीब जनता के लिए परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। अन्य वक्ताओ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, दलित व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ गया है। जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में अनियमितता करने का आरोप मढ़ा। प्रदर्शन में विनोद, माला देवी, लक्ष्मीलता देवी, नंदलाल सरोज, श्यामलाल शर्मा, अशोक सम्राट, अशोक मौर्य आदि थे।