UP news
चंदौली : पड़ाव चौराहे पर अतिक्रमण से घट रहा सड़क का दायरा , आए दिन लग रहें जाम
चंदौली । वाराणसी, चंदौली और मीरजापुर को जोड़ने वाला पड़ाव चौराहा अतिक्रमण की जद में कैद है। ठेला, खोमचा सहित प्लास्टिक का छाजन बनाकर तो बेतरतीब ढंग से वाहनों की कतार लगाकर सड़क किनारे खड़े रहते हैं। सड़क सिकुड़ने के बाद वाहनों का दवाब बढ़ते ही जाम लग जाने का सिलसिला जारी है। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।
बीते वर्ष पुलिस ने वाहनों को खड़ा करने के लिए चौराहा से अतिक्रमण को हटाकर तीन तरफ लोहे की बैरिकेडिग कर दी थी और वाहनों के लिए स्थान निर्धारित किया था। कुछ समय तक ठीक ठाक रहा पर दोबारा सड़क पर ही अतिक्रमण हो गया।
मनबढ़ ऑटो , विक्रम आदि वाहन चालक बैरिकेडिग के बाहर आटो खड़ा कर सवारी बैठाने में मशगूल रहते हैं। चौराहा पर ही पुलिस कर्मियों की हर समय पिकेट ड्यूटी लगती है । फिर भी सिपाहियों का प्रयास असफल रहता है । वहीं वाराणसी-चंदौली बार्डर के साथ ही यहां ट्रांसपोर्ट का काम होने से बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों का आवागमन हर समय होता है। वहीं कुछ दिन पूर्व रक्षा बंधन के पर्व पर भी बहनों को भी घंटो जाम में फंसना पड़ा ।
चंदौली, वाराणसी में काम करने वाले ज्यादातर लोग भी आने जाने के लिए इसी मार्ग को अपनाते हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रांतों को जाने वाली गाड़ियां भी यहां से गुजरती हैं। मीरजापुर, सोनभद्र के लिए भी यहां से गाड़ियां मिलती हैं इसलिए हर समय चौराहे पर भीड़ रहती है।
यातायात प्रभारी निरीक्षक दुर्गादत्त यादव का इस विषय पर कहना कि चौराहे पर आवागमन अवरुद्ध न हो इसके लिए पुलिस बराबर प्रयास करती है। आटो चालकों के लिए अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। उस व्यवस्था के बाद यदि वे सड़क पर आकर सवारियां बैठाएंगे तो चालान होगा।