Headlines
Loading...
चंदौली : इन नंबरों पर फोन कर मिलावटी शराब की बिक्री का दें सकतें हैं सूचना

चंदौली : इन नंबरों पर फोन कर मिलावटी शराब की बिक्री का दें सकतें हैं सूचना

चंदौली : मिलावटी शराब की बिक्री पर लगाम के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। आबकारी निरीक्षकों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उनके नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। दुकानों से मिलावटी शराब की बिक्री होने अथवा निर्धारित से अधिक कीमत वसूले जाने पर शौकीन इन नंबरों पर फोन कर सीधे शिकायत कर सकते हैं।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि आबकारी की दुकानों की निगरानी के लिए टीमें गठित की गई हैं। दुकानों पर लगातार छापेमारी कर शराब की गुणवत्ता परखी जा रही है। दुकानदारों को हिदायत दी जा रही कि मिलावटी शराब की बिक्री कदापि न करें। ग्राहकों को भी जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि अनियमितता पर ग्राहक जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 9454465611, आबकारी निरीक्षक सदर शरद कुमार के नंबर 9454466173, सदर द्वितीय के आबकारी निरीक्षक ओंकारनाथ सिंह के नंबर 9454466174, आबकारी निरीक्षक सकलडीहा के नंबर 9454466175 व मुगलसराय के आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय के नंबर 9454465811 पर फोनकर सूचना दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।