UP news
चंदौली : लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी सामुदायिक शौचालय अधूरे
चंदौली । नौगढ़ विकास क्षेत्र के बरबसपुर गांव में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद सामुदायिक शौचालय अधूरे हैं। गांव के ही वार्ड सदस्य सिराजुद्दीन ने बताया मुख्यमंत्री पोर्टल और संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पत्र दिया गया लेकिन शौचालय का निर्माण पूरा नहीं किया गया।
बरबसपुर समेत 20 ग्राम पंचायतों का यही हाल है। सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय और उस तक पहुंच मार्ग पूरा नहीं हो सका है। सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर प्रशासन का कड़ा निर्देश है फिर भी सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं। नए ग्राम प्रधानों ने गांवों में नया कार्य शुरू कर दिया है पर पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं। सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद्र ने कहा बरसात की वजह से कार्य बाधित था। अधूरे सामुदायिक शौचालय जिन जिन ग्राम पंचायतों में है जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करने का पंचायत सचिवों को का निर्देश दिया गया है।