Headlines
चंदौली : जिले में सिंचाई के अभाव में सूख रही धान की फसल, खेत सूखने से किसान परेशान

चंदौली : जिले में सिंचाई के अभाव में सूख रही धान की फसल, खेत सूखने से किसान परेशान

चंदौली । चंद्रप्रभा सिस्टम पर आधारित पथरहवा लेफ्ट माइनर से निकली भरेहटा माइनर जर्जर होने का खामियाजा इलाके के सैकड़ों किसान भुगतना पड़ रहा है। धान की रोपी गई फसल पानी के अभाव में सूख रही है। माइनर में अभी तक सिंचाई के लिए टेल तक पानी नहीं पहुंच पाया है।

विजय पुरवा, भरेहटा खुर्द, बुड़वल, गोल्हिया समेत दर्जनों गांवों के किसान सिंचाई के लिए इसी माइनर पर निर्भर हैं। विभागीय उपेक्षा के चलते माइनर की हालत जर्जर हो गई है। मामले को लेकर कई बार सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों सहित उप जिलाधिकारी से अवगत कराया गया। तीन वर्षों से माइनर में पानी नहीं आ रहा है। किसान लाचार हैं। पानी के अभाव में धान की रोपी गई फसल सूखने के कगार पर है। खेतों में दरार आ गई है। यह देख किसान माथे पर हाथ रखकर अपनी किस्मत को रो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, दुलारे, अशोक कुशवाहा, जगदीश मौर्य, कैलाश, कमरू, पप्पू भारती, पारस यादव, गुल्लू पहलवान ने चेतावनी दी है तीन दिन में माइनर की मरम्मत कर खेत तक पानी नहीं पहुंचा तो वे आंदोलन करेंगे।

पानी की कमी से धान के कटोरे में फसल इस बार संकट में होती जा रही है। माना जा रहा है कि अब बचे हुए माह भर के मानसूनी सत्र में अगर पानी नहीं बरसा या कम बारिश हुई तो फसल का उत्‍पादन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में किसानों के सामने खेतों की सिंचाई से लेकर खेतों को सूखने से बचाने के लिए किसानों को व्‍यापक स्‍तर पर प्रयास करना पड़ेगा। हालांकि, मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि पानी बरसने की संभावना अभी शेष है। 

Related Articles