
UP news
चंदौली : रेल यात्रा के दौरान कोच में पानी न होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
चंदौली । पीडीडीयू जंक्शन पर कामाख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने रविवार को चेन पुलिग कर स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन रोक दी गई।
कोच में पानी न होने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे। इस दरम्यान ट्रेन निर्धारित ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हुई तो आक्रोशित यात्रियों ने दोबारा चेन पुलिग कर कर दी। आरपीएफ टीम ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया। स्टेशन मास्टर ने कोच में पानी की व्यवस्था कराई। इस बीच ट्रेन 15 मिनट विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर सुबह 9.30 बजे आई। निर्धारित ठहराव के बाद 10.5 बजे खुल गई। खुलने के उपरांत 10.08 बजे एसीपी का हार्न देकर खड़ी हो गई। आरपीएफ टीम पहुंची तो पता चला कि कोच नंबर बी-1 के यात्रियों ने चेन पुलिग की है। यात्रियों का कहना था कि कोच में एक बूंद पानी नहीं है। इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे तो यात्रियों को हर सुविधा देने का वादा करती है लेकिन यात्रियों को पानी ही नहीं मिल पा रहा है। कभी ट्रेन की एसी खराब हो जा रहा है तो कभी पानी खत्म हो जा रहा है। किराया के नाम पर यात्रियों से पूरे रुपये लिए जाते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं। आरपीएफ टीम यात्रियों को समझाने में लगी रही। यात्री कोच में पानी भरने की मांग पर अड़े रहे। टीम ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। फिर कोच में पानी की व्यवस्था की गई। इसके बाद यात्री शांत हुए।