Headlines
Loading...
गोरखपुर : अपराध पर नियंत्रण को लेकर डीआइजी ने दिए कड़े निर्देश

गोरखपुर : अपराध पर नियंत्रण को लेकर डीआइजी ने दिए कड़े निर्देश

गोरखपुर । गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) जे. रविंद्र गौड़ ने अपराध और अपराधियों की लगाम कसने की कवायद शरू कर दी है। इसको लेकर महराजगंज जिले में उन्‍होंने बैठक कर मातहतों को आवश्‍यक निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि टाप टेन तथा 10 साल से चिह्नित अपराधियों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई की जाए। उनके शरणदाताओं को भी कार्रवाई की जद में लाया जाए। ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।


पुलिस लाइंस में बुलाई गई बैठक में डीआइजी ने कहा कि कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति चुस्‍त-दुरुस्‍त रखने के लिए थानों पर ही पीडि़तों की फरियाद सुनी जाए और उनकी समस्‍या का समाधान किया जाए। थानों पर लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें। ताकि दोषियो को सजा दिलाई जा सके। वांछित/वारंटियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाएं। शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाएं।


डीआइजी ने कहा कि कच्‍ची शराब बनने और बिकने की शिकायतें मिलती रहती है। यह शराब अक्‍सर जानलेवा साबित होती है। इस पर कड़ाई से रोक लगानी होगी। मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। महिला उत्पीडऩ से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। महिला सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करें। फरियादियों से सरल व्यवहार अपनाएं। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों को लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहें और क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पुलिस उप महानिरीक्षक को आश्वस्त किया गया कि अपराधों पर अंकुश लगाते हुए कानून-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा। क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी एएचटीयू व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।