
UP news
गोरखपुर : सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराया था आक्सीजन कंसंट्रेटर, अब हुआ सम्मान
गोरखपुर । वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में उत्पन्न हुई आक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने कुशीनगर जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं महिला अस्पताल में आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया था। इस पुनीत कार्य के लिए सामाजिक संस्था ह्यूमन केयर फाउंडेशन की ओर से कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी की वजह से मरीज व उनके तीमारदार परेशान रहे। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए मैंने सभी सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर अपना फर्ज निभाया था। वह मशीन अब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। किसी भी मरीज को अब आक्सीजन की कमी से परेशानी नहीं झेलनी पड़ रही है। संस्था की ओर से आरपीएन को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जमील आईसी, गिरिजेश उपाध्याय, मोहम्मद जहीरुद्दीन, कर्मदेव यादव, नावेद रजा, इकबाल अहमद, उस्मान अंसारी, सलाहुद्दीन, अल्ताफ कुरैशी, साबिर अली, फैयाजुल हक, इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।