
Sports
IND vs ENG: इंग्लिश टीम के लिए चौथी पारी में 165 रन भी पर्याप्त! टीम इंडिया कर चुकी है कमाल
लॉर्ड्स. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट (IND vs ENG) रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 181 रन बना लिए थे. उसे 154 रन की बढ़त मिल चुकी है और 4 विकेट शेष है. अंतिम दिन टीम स्कोर को 200 रन तक ले जाना चाहेगी. भारत ने पहली पारी में 364 जबकि इंग्लैंड ने 391 रन बनाए थे. सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त भी बना लेगी.
किसी भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं रहती. इंग्लैंड का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ और भी खराब है. अंतिम तीन मैच जिसमें चौथी पारी खेली गई, 2 पारियों में इंग्लिश टीम 165 रन भी नहीं बना सकी है. यानी इस स्काेर पर टीम इंडिया मैच को रोमांचक बना सकती है. फरवरी में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में इंग्लिश टीम चौथी पारी में सिर्फ 164 रन बना सकी थी. वहीं 2016 में विशाखापट्टनम में इंग्लिश टीम चौथी पारी में सिर्फ 158 रन तक पहुंच सकी थी.
हालांकि इंग्लिश टीम का लॉर्ड्स मैदान पर भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. टीम यहां 6 में से सिर्फ एक बार चौथी पारी में भारत के खिलाफ ऑलआउट हुई है. 2014 में टीम 223 रन पर सिमटी थी और मैच 95 रन से गंवा दिया था. इसके अलावा अन्य सभी मौकों ने टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया है. लेकिन इस दौरान सबसे बड़ा लक्ष्य 108 रन का रहा है. ऐसे में यदि टीम इंडिया 200 रन का लक्ष्य देने में सफल रही तो इंग्लिश टीम को परेशानी हाे सकती है.