Sports
IND VS ENG: रोहित शर्मा शतक से चूके, 'अंधेरे' की वजह से गंवाया विकेट!
नई दिल्ली. लॉर्ड्स टेस्ट (India vs England, 2nd Test) की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जरूर जीता लेकिन वो विदेशी सरजमीं पर पहले टेस्ट शतक से चूक गए. रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स में 83 रनों की पारी खेली. रोहित जब शतक की ओर आसानी से बढ़ते दिख रहे थे तो 44वें ओवर में जेम्स एंडरसन की अंदर आती गेंद ने उन्हें पैवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. एंडरसन की अंदर आती गेंद को रोहित शर्मा पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. वैसे रोहित शर्मा के आउट होने की वजह लॉर्ड्स की खराब रोशनी भी है. रोहित शर्मा के आउट होने से एक ओवर पहले केएल राहुल ने अंपायर से गेंद नहीं दिखने की शिकायत की थी लेकिन खेल जारी रहा. और अगले ही ओवर में रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया.
वैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर शतक लगा देते तो ये विदेशी धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक होता. बता दें रोहित शर्मा पिछले 15 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और विदेशी धरती पर उनके नाम एक भी टेस्ट शतक नहीं है. लॉर्ड्स की बात करें तो भारत की ओर से 31 साल पहले इस मैदान पर किसी ओपनर ने शतक जड़ा था. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने साल 1990 में लॉर्ड्स में बतौर ओपनर शतक ठोका था. रोहित के पास इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका नहीं था लेकिन वो 17 रन दूर रह गए.
रोहित शर्मा भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में शतक से चूक गए लेकिन उनका अर्धशतक भी बेहद अहम है. रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स में स्विंग हो रही गेंदों का बखूबी सामना किया और केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की. रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर 126 रनों की साझेदारी की. बता दें केएल राहुल और रोहित शर्मा की ये शतकीय साझेदारी इसलिए खास है क्योंकि 1980 के बाद पहली बार भारत की ओर से इंग्लैंड में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप हुई है. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया है और विदेशी सरजमीं पर उन्होंने अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया. जिस तरह की फॉर्म में रोहित हैं उसे देखकर लग रहा है कि इस टेस्ट सीरीज में शतक तक जरूर पहुंचेंगे.