Headlines
Loading...
IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह को कोसने वालों की बोलती बंद,अब भारत को नहीं हरा पाएगा इंग्लैंड!

IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह को कोसने वालों की बोलती बंद,अब भारत को नहीं हरा पाएगा इंग्लैंड!

नई दिल्ली. नॉटिंघम टेस्ट (India vs England 1st Test) में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है और उसके पहले मैच में जीत हासिल करने के अच्छे आसार हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की धारदार गेंदबाजी है जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किये. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह के फाइव विकेट हॉल के साथ ही भारत की जीत भी तय हो गई. आइए आपको बताते हैं कैसे.

दरअसल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Fifer) ने अपने टेस्ट करियर में जब भी पारी में पांच विकेट लिये हैं भारत वो मैच हमेशा जीता है. भारत को इस मैच में भी महज 209 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया के पास जिस तरह की अनुभवी बल्लेबाजी है उसे देख ये लक्ष्य मुश्किल नजर नहीं आता.


पिछली 3 टेस्ट पारियों में बुमराह ने एक भी विकेट नहीं लिया था
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो बुमराह ने पिछली तीन टेस्ट पारियों में एक भी विकेट नहीं लिया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों पारियों में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला था जिसके बाद आलोचकों ने उनपर सवाल खड़े किये लेकिन नॉटिंघम में बुमराह ने एक ही मैच में 9 विकेट चटकाते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी.


बता दें जसप्रीत बुमराह ने छठी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. इंग्लैंड में दूसरी बार उन्होंने ये कारनामा किया है. वेस्टइंडीज में भी वो ये कारनामा दो बार कर चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा 1-1 बार किया है.


नॉटिंघम में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने चटकाए. एकलौते स्पिनर जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला. भारतीय क्रिकेट इतिहास में महज दूसरी बार ऐसा हुआ है. साल 2018 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट लिये थे.

जसप्रीत बुमराह के लिए नॉटिंघम टेस्ट इसलिए भी बेहद स्पेशल रहा क्योंकि पहली पारी में इस तेज गेंदबाज ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया. 10वें नंबर पर उतरकर बुमराह ने 28 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत को पहली पारी में 95 रनों की बढ़त हासिल हुई.