Headlines
Loading...
Independence Day Celebration 2021 LIVE : आजादी के लिए लड़ने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को देश कर रहा याद- पीएम मोदी

Independence Day Celebration 2021 LIVE : आजादी के लिए लड़ने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को देश कर रहा याद- पीएम मोदी


Independence Day Celebration 2021 LIVE : भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज के दिन ही भारत को अंग्रेजी शासन से आजादी मिली थी. इस 75वें सालगिरह को सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को इस अवसर पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद! ” पीएम मोदी आज लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में लम्बी दूरी तय करने का जिक्र करते हुए कहा कि आज़ादी के लिए मर-मिटने वाले स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को साकार करने की दिशा में अभी काफी आगे जाना है.