Headlines
Loading...
अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, एयरस्ट्राइक कर अफगान IS आतंकी को मार गिराया

अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, एयरस्ट्राइक कर अफगान IS आतंकी को मार गिराया

काबुल । अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाकों से अमेरिका समेत को दहलाने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अब बुरे दिन शुरू हो गए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में अपने 13 जवानों को खोने के बाद अमेरिका कहां चुप बैठने वाला था। अब उसने आतंकियों से बदला लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएस के आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है और काबुल हमले के प्लानर यानी साजिशकर्ता को मार गिराया है।