Headlines
Loading...
जालौन : कंसनट्रेटर के साथ बच्चों के लिए बनाया आईसीयू वार्ड

जालौन : कंसनट्रेटर के साथ बच्चों के लिए बनाया आईसीयू वार्ड

जालौन : कोरोना की दूसरी लहर में हुई परेशानियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग हो चुका है। तीसरी लहर की संभावना से पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कंसनट्रेटर, आक्सीजन सिलिडर व बच्चों के लिए आईसीयू बेडों की व्यवस्था करने के लिए जोर दिया जा रहा है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए संसाधनों को जुटाया जा रहा है जिससे कोरोना के संक्रमण के दौरान लोगों को दिक्कत न हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एल-वन चिकित्सालय की स्थापना की गयी है जिससे आने वाली कोरोना की तीसरी लहर में किसी मरीज को परेशानी न आए।

बेडों की व्यवस्था बढ़ाई :

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किसी भी मरीज का इलाज करने की व्यवस्था नहीं थी। अब आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए यहां पर 50 बेडों का वार्ड बनाया गया है जिसमें अभी 20 बेड की व्यवस्था फौरी तौर कर दी गई है जिससे मरीजों को परेशानी न हो। कंसनट्रेटर व आक्सीजन सिलिडर किए स्टोर

दूसरी लहर में कोरोना के सबसे अधिक मरीजों को आक्सीन की समस्या का सामना करना पड़ा था जिससे कई मरीजों ने इसके अभाव में अपनी जान गंवा दी थी। इसको देखते हुए अब स्वास्थ्य केंद्र में 10 लीटर के 5 कंस्लट्रेटर, 5 लीटर के 20 कंस्लट्रेटर उपलब्ध करा दिए हैं। चिकित्सालय में 10 जंबो व 8 छोटे सिलिडर उपलब्ध हैं।