
UP news
जौनपुर : कैश वैन लूटने आए बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम
जौनपुर । पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे कैश वैन को लूटने की कोशिश की। विराेध करने पर गार्ड राम अवध चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनियामऊ बाजार में इंडिया वन का एटीएम है। यहां तीन बजे कैश वैन के साथ कर्मचारी पैसा डालने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कर्मचारी वैन से कैश लेकर एटीएम रूम में दाखिए हुए, तभी एक बाइक से पहुंचे तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की कोशिश की। विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी। पुलिस ने घायल गार्ड को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य बक्शा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से आस-पास के लोग सहम गए। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हाइवे की नाकाबंदी करा बदमाशों की तलाश की जा रही है, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस सूत्रों की तलाश में लगी हुई है। इसके बाद शाम तक पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों की शिनाख्त करने की तैयारी की गई। पुलिस के अनुसार जल्द ही हत्या के आरोपित बदमाश पुलिस के कब्जे में होंगे।
पुलिस सरदात को अंजाम देने के बाद बाद बदमाश भाग निकले तो लोगों ने पुलिस को वारदात की बाबत सूचना दी। वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और आनन फानन सभी थानों को और प्रमुख मार्गों पर वायरलेस सेट से मैसेज पास कर पुलिस को अलर्ट किया गया और सूचना के बाद जगह जगह संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू की। काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ शाम तक खाली ही रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।