UP news
जौनपुर : गृह कलह से तंग आकर विवाहिता ने लगाई आग, मौत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
जौनपुर । पवांरा थाना क्षेत्र के सजई गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता ने गृह कलह से तंग आकर आग लगा लिया। इस दौरान झुलस जाने से उसकी मौत हो गई। स्वजन व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। इस दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के अलावा आसपास और मौजूद रहे लोगों का भी बयान दर्ज कर प्रकरण में विधिक जांच शुरू की। बताया कि जल्द ही इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उक्त गांव निवासी राजधर मौर्य की पत्नी अंजलि देवी (30) का किसी बात को लेकर ससुराली जनों से विवाद हुआ। कहासुनी व वाद-विवाद के बाद अंजलि रोती हुई एक कमरे में चली गई। इस दौरान कमरे का अंदर से दरवाजा बंद करके उसने खुद को आग लगा लिया। थोड़ी देरबाद कमरे से धुआं निकलता देख स्वजन व गांव के लोग दौड़े। अचानक आग लगने और चीखपुकार की आवाज सुनने के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करनी चाही लेकिन सब प्रयास नाकाम साबित हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार आशंकावश दरवाजा पीटा, लेकिन वह खुला नहीं। जब सारे प्रयास विफल हो गए तो इस दौरान आग लगने की सूचना पुलिस को दे दी गई। जानकारी होने के बाद थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया और दरवाजा तोड़कर अंजलि को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अंजलि दो बच्चों की मां है। उसका विवाह दस साल पहले हुआ था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार की सूचना पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर ससुरालीजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान मायके मछलीशहर भी सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष वालों के पहुंचने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।