UP news
जौनपुर : युवक ने ब्लेड से काटा अपना गला, आत्महत्या की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूले
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली के नयापुरा गांव निवासी एक युवक ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। युवक का खून से लगे कपड़े सीवान में देख ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जता पुलिस को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश के लिए डाग स्क्वायड टीम बुलाकर खोजबीन करवाई और युवक की बरामदगी होने पर उसका इलाज करा स्वजनों को सौंप दिया। वहीं युवक की हत्या को लेकर पुलिस भी काफी हलकान रही।
स्वजनों के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। शाम को नयापुरा गांव निवासी धर्मराज पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने 19 वर्षीय पुत्र सुबोध पटेल के गायब होने की सूचना दी थी। धर्मराज के अनुसार पिछले एक साल से उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं है। वह देर शाम गांव के भीटे पर शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी जानकारी नहीं हुई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को गायब हुए युवक के खून से लथपथ कपड़े मिलने व हत्या की आशंका जाहिर किया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तुरंत देर रात घटनास्थल पर पहुंच खून लगे कपड़े देखे। उन्होंने युवक की हत्या की आशंका पर जिले से डाग स्क्वॉयड की टीम बुला ली। मौके पर पहुंची डाग स्क्वॉयड ने खून से लगे कपड़े के सहयोग से युवक की खोजबीन शुरू कर दी। सिवान में काफी खोजबीन के बाद खून से लथपथ युवक खेत मे मेड़ पर टहलता हुआ दिखाई दिया। प्रभारी निरीक्षक ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुबोध बताया और खुद अपना गला काटने की बात बताई। प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत अपने वाहन से सीएचसी भेज युवक का इलाज करवाया और कागजी कार्यवाही पूरी कर उसे परिजनों को सौंप दिया।