Headlines
Loading...
लखनऊ: डीजीपी के तीनों प्रशंसा चिन्ह पाने वाले यूपी के सबसे युवा अफसर एसीपी स्वतंत्र।

लखनऊ: डीजीपी के तीनों प्रशंसा चिन्ह पाने वाले यूपी के सबसे युवा अफसर एसीपी स्वतंत्र।


लखनऊ। अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और संगीन मामलों का राजफाश करने समेत अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। स्वतंत्र सबसे कम आयु के अधिकारी हैं, जिन्हें इससे पहले सिल्वर और गोल्ड प्रशंसा चिन्ह भी प्राप्त हो चुका है। स्वतंत्र ने उन्नाव जिले में नौकरी ज्वाइन करते ही तीहरे हत्याकांड का राजफाश किया था। नौकरी के दौरान उन्होंने एक साथ पांच जिलों की 18 लूट का राजफाश किया था, जिसमें भारी मात्रा में सामान भी बरामद किए गए थे।

वहीं वर्ष 2017 में एसीपी ने उन्नाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बेहतर भूमिका निभाई थी। एसीपी के नाम चार मुठभेड़ भी दर्ज हैं। विभूतिखंड में इन्होंने चिकित्सक अपहरण कांड का राजफाश भी किया था। इसके अलावा एनआरसी व सीएए की आड़ में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एसीपी ने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी। यही नहीं, कोरोना काल के दौरान इन्होंने मजदूरों व अन्य लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई थी। एसीपी की लिखी गई कविता वहीं कोरोना हार जाता है देशभर में चर्चित रही थी। हाल में राष्ट्रपति व केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन के दौरान एसीपी ने बेहतर कार्य किया।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जाएगा। कानून व्यवस्था व सेवाभिलेख के आधार पर यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। इनमें संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया को सिल्वर, एडीसीपी दक्षिणी पूर्णेंदू सिंह को गोल्ड, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसीपी साइबर सेल, एसीपी अभिसूचना अवधेश कुमार चौधरी व एसीपी बाजारखाला विजय राज सिंह को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।

वहीं इसके अलावा इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह को शौर्य प्रर्दशन के लिए भारतीय सेवा सम्मान चिन्ह व इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। वहीं, इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र, पुलिस आयुक्त के पीआरओ दारोगा नीतिन यादव, रणविजय सिंह, मंगल सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, आलोक सिंह, कर्ण प्रताप सिंह को डीजीपी के सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। दारोगा यशवंत सिंह को शौर्य प्रदर्शन के लिए भारतीय सेवा सम्मान चिन्ह व फणींद्र नाथ राय को उत्कृष्ट सेवा चिन्ह मिलेगा।