
लखनऊ । डीएवी डिग्री कालेज की स्नातक कक्षाओं में आवेदन पत्र भरने के बाद अब दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीटों के सापेक्ष आवेदन कम आए हैं, लिहाजा कालेज प्रशासन ने बीए और बीएससी के विभिन्न वर्गों में दाखिले के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर उन्हें प्रवेश लेने का मैसेज भेज दिया है। मंगलवार को कई अभ्यर्थी प्रवेश लेने भी पहुंचे। वहीं, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केकेवी) ने भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कोर्स फीस जमा करने के लिए कहा है। जल्द ही यहां काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जाएगी।
डीएवी कालेज के प्राचार्य डा.अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बीए 500, बीएससी 350 और एमए में 60 सीटों पर जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उसकी स्क्रूटनी के बाद अर्ह अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी की गई है। दस्तावेजों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। सबको मैसेज भेज कर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए कहा है। इसके बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश होंगे। यहां एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स की 180 सीटों पर 15 सितंबर तक आवेदन का मौका है। 21 से 30 सितंबर के प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। एक अक्टूबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।