
UP news
लखनऊ : बच्चे के साथ अश्लीलता करने वाली महिला गिरफ्तार, आइजी कार्यालय में फरियादी बनकर आई थी
लखनऊ । मलिहाबाद क्षेत्र के एक गांव में आठ साल के बच्चे के साथ अश्लीलता कर उसके प्राइवेट पार्ट में लात मारने वाली आरोपित महिला नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने फरियादी बनकर आई आरोपित महिला को मंगलवार को अपने ही कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। महिला आइजी रेंज कार्यालय में बच्चे के घरवालों के खिलाफ धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाने आई थी।
बता दें कि पाक्सो एक्ट की आरोपित महिला नेहा दोपहर आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह के कार्यालय में पीडि़त के खिलाफ फर्जी मारपीट और धमकी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की फरियादी बनकर पहुंची थी।
आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नेहा के खिलाफ मलिहाबाद थाने में पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज पहले से ही दर्ज था। पड़ोस में रहने वाले एक ग्र्रामीण का बच्चा बीते एक अगस्त को नेहा के घर गया था। वहां पर टीवी देखते हुए वह सो गया था। इस बीच नेहा ने बच्चे के साथ अश्लील हरकत की थी। उसे प्राइवेट पार्ट पर मारा भी था। जिससे उसे गंभीर चोट लग गई थी। घर पहुंचते ही बच्चे की हालात बिगड़ गई थी। वह एक अस्पताल में कई दिन तक भर्ती भी रहा था। बीते सात अगस्त को बच्चे के पिता ने नेहा के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को नेहा बच्चे के परिवारीजनों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी का आरोप लगाते हुए प्रार्थनापत्र लेकर कार्यालय आयी थी। मामले में इंस्पेक्टर मलिहाबाद से बात की गई। जानकारी होते ही उसे कार्यालय में कार्य कर रही महिला पुलिस कर्मियों की मदद से पकड़ कर बैठा लिया गया। इसके बाद मलिहाबाद थाने से महिला पुलिस कर्मियों को बुलाकर नेहा को तत्काल गिरफ्तार करा दिया गया। इंस्पेक्टर मलिहाबाद नित्यानंद सिंह ने बताया कि आरोपित नेहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।